भयानक सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौत
आज सुबह सुनाम फ्लाईओवर पर एक ट्रक, ट्राला और ट्रॉली की टक्कर में एक नौजवान ट्रक चालक की मौत का समाचार है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब डेढ़ बजे स्थानीय सिविल अस्पताल के पास फ्लाईओवर पर चढ़ते समय एक ट्रक ने पराली से लदे एक ट्रॉले को क्रॉस करने की कोशिश की तो सामने से आ रहे रेत से लदे ट्रॉले समेत तीनों वाहन बुरी तरह टकरा गए, जिससे पराली से लदा ट्रॉला पलट गया जबकि ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक बलिहारा सिंह उर्फ निक्का निवासी गांव हीरों कलां ट्रक के केबिन में फंस गया।
पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंच गए और गंभीर रूप से घायल ट्रक चालक को आने-जाने वाले लोगों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद बाहर निकाला और सुनाम सिविल अस्पताल पहुंचाया। युवक बलिहारा सिंह की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे इलाज के लिए राजिन्द्रा अस्पताल, पटियाला भेज दिया, जहां बलिहारा सिंह उर्फ निक्का की इलाज के दौरान मौत हो गई।