Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

राहत सामग्री का ट्रक किया रवाना

भारी बारिश के कारण पंजाब के अधिकांश क्षेत्र बाढ़ की चपेट में हैं, जिससे वहां के लोग प्रकृति का बड़ा संताप झेल रहे हैं। ऐसे माहौल में पंजाब के समाज सेवी लोग बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए दीवार बनकर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सतवीर सिंह सेखों अपने सहयोगियों सहित मंगलवार को गुरदासपुर के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के लिए राहत सामग्री का ट्रक रवाना करते हुए।
Advertisement

भारी बारिश के कारण पंजाब के अधिकांश क्षेत्र बाढ़ की चपेट में हैं, जिससे वहां के लोग प्रकृति का बड़ा संताप झेल रहे हैं। ऐसे माहौल में पंजाब के समाज सेवी लोग बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए दीवार बनकर खड़े हो गए हैं।

स्थानीय नगर कौंसिल के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष और समाज सेवी सतवीर सिंह सेखों ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर आज यहां से गुरदासपुर के बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री का एक ट्रक रवाना किया। इस ट्रक में बड़ी संख्या में तिरपाल, मच्छरदानियां, पानी की पेटियां, रेनकोट, टॉर्चें और बच्चों के लिए टॉफियां व बिस्कुट भेजे गए।

Advertisement

सेखों ने कहा कि यह पंजाब के लोगों की विरासत और गुरुओं का फरमान है कि दुनिया के किसी भी हिस्से में जब प्राकृतिक आपदाएं मानव अस्तित्व पर भारी पड़ जाती हैं, तब हमारा फर्ज बनता है कि हम उन डूबते लोगों के लिए केवल तिनके का सहारा ही न दें बल्कि उनकी मदद के लिए दीवार बनकर उनके साथ खड़े हों।

सेखों ने कहा कि ज़रूरत पड़ने पर वह बाढ़ पीड़ित लोगों के लिए हर तरह की मदद के लिए तैयार हैं। इस मौके पर उनके साथ जयपाल, रिंकू, अमन जैन, सौरव जैन, जोनी, दीपु, सुखदेव सिंह, रंजीत, जंगी हेडों, सुमीत और अमित मौजूद थे।

Advertisement
×