मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

धमकियों से परेशान महिला ने की आत्महत्या

कार्रवाही की मांग को लेकर परिजनों ने लगाया धरना, शव उठाने से किया इंकार
Advertisement

Advertisement

 

गत दिवस ढाणी मिज्जी साहिब निवासी एक अधेड़ आयु महिला द्वारा रेलगाडी के आगे कूदकर आत्महत्या करने के मामले में मृतका के परिजनों ने गांव के ही एक व्यक्ति पर उसकी फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकियां देने के आरोप लगाए हैं। परिजनों ने कहा कि इससे परेशान होकर उसने यह घातक कदम उठाया। बुधवार को उन्होंने अस्पताल के शवगृह के बाहर धरना लगाकर रोष जताते हुए कहा कि जब तक मृतका को परेशान करने वाले व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं होता तब तक वे शव नहीं उठाएंगें। थाना जीआरपी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार कल दोपहर ढाणी मिज्जी साहिब निवासी महिला की रेलगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई थी। बुधवार सुबह मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे मृतका के बेटे विशाल ने बताया कि उनकी ढाणी के ही एक व्यक्ति का उसके पिता से काफी दोस्ताना है जिसका उनके घर आना जाना था। इसी दौरान उक्त व्यक्ति इस बात का नाजायज फायदा उठाने लगा और उसकी मां को गुमराह कर उक्त व्यक्ति ने उसकी कुछ आपत्तिजनक फोटो व वीडियो बना ली जिसको लेकर वे पिछले कई माह से उन्हें ब्लैकमेल कर रहा था। कभी वह यह फोटो वीडियो उनकी पत्नी व पिता तथा अन्य रिश्तेदारों को भेज रहा था तो कभी उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा था। इसी बात से परेशान होकर उसकी मां ने कल रेलगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। विशाल ने बताया कि दो महीने पहले भी उक्त व्यक्ति ने उसको कार के नीचे कुचल कर मारने का प्रयास किया था जिसकी शिकायत उन्होंने सिटी वन पुलिस को दी थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

 

 

 

Advertisement
Show comments