आर्मी एयर डिफेंस कोर दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
संगरूर (निस) आर्मी एयर डिफेंस कोर दिवस के अवसर पर 'सत मिलाप' टीम ने गांव ठुठियांवाली में स्मारक द्वार पर शहीद नायक नायब सिंह और मानसा जिले के अन्य शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि भेंट की। ऑपरेशन पराक्रम के दौरान वायु...
आर्मी एयर डिफेंस कोर दिवस के अवसर पर बुधवार को मानसा के पास गांव ठुठियांवाली में शहीद सैनिकों के परिवारों को सम्मान प्रदान करते सैन्य अधिकारी। -निस
Advertisement
संगरूर (निस)
आर्मी एयर डिफेंस कोर दिवस के अवसर पर 'सत मिलाप' टीम ने गांव ठुठियांवाली में स्मारक द्वार पर शहीद नायक नायब सिंह और मानसा जिले के अन्य शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि भेंट की। ऑपरेशन पराक्रम के दौरान वायु रक्षा कोर के नायक नायब सिंह की शहादत की याद में वर्ष 2002 में मानसा जिले के ठुठियांवाली गांव में स्मारक द्वार का निर्माण किया गया था। इस अवसर पर कैप्टन जोसेफ थॉमस और 15 अन्य रैंकों ने पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर शहीद सैनिकों के परिजन और मानसा जिले के 30 पूर्व सैनिकों के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।
Advertisement
Advertisement
×