लुधियाना में ‘ट्रिब्यून’ का मेगा रियल एस्टेट एक्सपो शुरू
लुधियाना, 3 मई (ट्रिन्यू/निस)
लुधियाना में शनिवार को ‘द ट्रिब्यून’ का दो दिवसीय मेगा रियल एस्टेट एक्सपो शुरू हुआ। होटल पार्क प्लाजा में आयोजित एक्सपो का उद्घाटन सांसद संजीव अरोड़ा ने ‘द ट्रिब्यून’ ट्रस्ट के महाप्रबंधक अमित शर्मा की मौजूदगी में किया।
लुधियाना में अपनी तरह के पहले इस एक्सपो को लेकर लोगों ने उत्साह दिखाया। एक्सपो के पहले दिन काफी संख्या में पहुंचे लोगों ने घर और ऑफिस संबंधी जानकारी ली। एक्सपो में रियल एस्टेट और इससे जुड़ी 20 से अधिक प्रमुख कंपनियां भाग ले रही हैं। एक्सपो में आवासीय और वाणिज्यिक परियोजनाओं की एक विस्तृत रेंज प्रदर्शित की गई है।
सांसद संजीव अरोड़ा ने प्रदर्शनी हॉल का दौरा करते हुए ‘द ट्रिब्यून’ को उसके असाधारण प्रयासों और क्षेत्र में अपनी समृद्ध विरासत को बनाए रखने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि ‘द ट्रिब्यून’ वह पहला समाचार पत्र है, जिसे उन्होंने पढ़ा था। उन्होंने कहा कि आज भले ही कई अखबार आ गए हैं, लेकिन ‘द ट्रिब्यून’ अपने भरोसे और प्रतिष्ठा के कारण अद्वितीय स्थान रखता है।
अरोड़ा ने एक्सपो के स्टॉल्स में गहरी दिलचस्पी दिखाई, डेवलपर्स से बातचीत की और लुधियाना में आने वाली परियोजनाओं के बारे में जानकारी ली। उल्लेखनीय रूप से, वह खुद भी रियल एस्टेट क्षेत्र से जुड़े हैं। कार्यक्रम में उनके साथ महाप्रबंधक अमित शर्मा भी थे। उन्होंने कहा कि रियल एस्टेट में लोगों की बढ़ती रुचि को देखते हुए कार्यक्रम का सही समय है।
लुधियाना और इसके आसपास के क्षेत्रों में हाल के वर्षों में रियल एस्टेट बाजार में लगातार तेजी देखी गई है। यह क्षेत्र अब आवासीय और वाणिज्यिक दोनों क्षेत्रों में मध्यम श्रेणी से लेकर लग्जरी संपत्तियों तक के विकल्पों की एक विस्तृत शृंखला प्रदान करता है। इस उभरते बाजार में डेवलपर्स सुविधा, लग्जरी और मॉडर्न लिविंग पर जोर देने वाले प्रोजेक्ट्स लेकर आ रहे हैं।
बाजार की गतिशीलता को पहचानते हुए, ‘द ट्रिब्यून’ लगातार बदलते रुझानों, विशेष रूप से रियल एस्टेट पर नजर रखता है। लुिधयाना से पहले चंडीगढ़ (2019, 2020, 2024) और शिमला (2023) में ‘द ट्रिब्यून रियल्टी एक्सपो’ आयोजित किए जा चुके हैं। इन एक्सपो ने रियल एस्टेट डेवलपर्स और संबद्ध उद्योगों को सीधे खरीदारों को अपनी पेशकश दिखाने के लिए एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया।
पिछले संस्करणों की सफलता के बाद ‘द ट्रिब्यून’ 3 और 4 मई को लुधियाना में क्षेत्र के सबसे बड़े रियल एस्टेट एक्सपो का नवीनतम संस्करण लेकर आया है। हैम्पटन स्काई रियल्टी लिमिटेड इस मेगा इवेंट का मुख्य प्रायोजक है, जबकि एजीआई इंफ्रा सह-प्रायोजक है। एक्सपो में शीर्ष रियल एस्टेट कंपनियां और प्रमुख बैंक भागीदारी कर रहे हैं। एक्सपो में पहले दिन पहुंचे लोगों ने विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों से बात की। साथ ही, फाइनेंस एवं लोन के विकल्पों के बारे में विस्तृत जानकारी ली।
इन्होंने की शिरकत
एक्सपो में हैम्पटन स्काई रियल्टी लिमिटेड, ऊनो बैंक, द वेल्किन हाइट्स, एल्डेको, वामन ग्रुप, एजीआई इन्फ्रा, जीके एस्टेट, कैम्बियम, अतुल्यम, लुधियाना हाइट्स, एसबीपी, ओमेक्स, इवोक, बेलेयर, दास एसोसिएट्स, वेस्टर्न लिविंग, ओमेरा, मेजिक, आरआईपीएसएस और एसबीपी ग्रुप ने शिरकत की। इन कंपनियों के प्रतिनिधियों ने एक्सपो में आने वालों को प्रोजेक्ट् के बारे में बताया।