पौधे लगाने की मुहिम जारी
राजपुरा, 9 जून (निस) जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी की ओर से वातावरण को हरा भरा बनाने के लिये खाली जगह पर छायादार,फलदार पौधे लगाने की मुहिम के चलते लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस सम्बध में जिला सैशन...
जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी पटियाला के चेयरमैन रूपिंदरजीत कौर चाहल पौधे लगाने की मुहिम की शुरूआत करते हुये, साथ में हैं अन्य जुडिशियल अधिकारी।
Advertisement
राजपुरा, 9 जून (निस)
जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी की ओर से वातावरण को हरा भरा बनाने के लिये खाली जगह पर छायादार,फलदार पौधे लगाने की मुहिम के चलते लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस सम्बध में जिला सैशन जज पटियाला के चेयरमैन रूपिंदरजीत कौर चाहल ने इस मुहिम की अगुवाई करते हुये लोगों को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस तरह की मुहिम सिर्फ वृक्ष लगाने तक ही सीमित नहीं रहनी चाहिये बल्कि मानव जीवन में वृक्ष भी भूमिका के बारे में लगातार जागरूकता फैलानी चाहिये।
Advertisement
Advertisement