ट्रांसफार्मर चोर गिरोह का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार
लंबी पुलिस ने बिजली ट्रांसफार्मरों से तांबा और तेल चोरी करने वाले एक अंतर-ज़िला गिरोह का भंडाफोड़ कर चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से एक कार और कुल 105 किलो तांबा बरामद किया है। गिरफ्तार व्यक्तियों में दो फ़रीदकोट, एक बठिंडा और एक मोगा ज़िले से संबंधित है। यह गिरोह श्री मुक्तसर साहिब, बठिंडा, फ़रीदकोट और मोगा जिलों के कृषि क्षेत्रों में लगे ट्रांसफार्मरों को निशाना बनाता था। पुलिस के अनुसार आरोपी योजनाबद्ध तरीके से रात के समय खेतों में लगे ट्रांसफार्मरों को तोड़कर तांबा निकालते और उसे आगे बेचते थे। थाना लंबी के प्रभारी गुरविंदर सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गरीब सिंह निवासी घुघियाणा, गुरदिता सिंह निवासी देवीवाला (ज़िला फ़रीदकोट), अंग्रेज़ सिंह निवासी बुर्ज लद्धा सिंह वाला (बठिंडा) और करमजीत सिंह निवासी सुखानंद (मोगा) को एक कार और 49.200 किलो चोरीशुदा तांबे सहित गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में थाना लंबी में केस दर्ज किया गया है। चारों आरोपियों को अदालत ने दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने और खुलासे किए, जिनके आधार पर पुलिस ने अतिरिक्त 55.800 किलो तांबा बरामद कर लिया। इस तरह कुल बरामदगी 105 किलो तक पहुंच गई। पुलिस के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ पहले से भी विभिन्न थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं।