
मोहाली (निस) : पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब के चार जिला जजों के ट्रांसफर किए है। होशियारपुर के एडिशनल सेशन जज जतिंद्र पाल सिंह खुमानी अब पठानकोट के नये जिला एवं सत्र न्यायाधीश होंगे। इसी तरह संगरूर के एडिशनल सेशन जज मनजिंद्र सिंह अब मोहाली के नये जिला एवं सत्र न्यायाधीश और मेंबर सैक्रेटरी पंजाब स्टेट लीगल सर्विसिज अथॉरिटी होंगे। फतेहगढ़ साहिब के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश बलविंद्र कुमार-11 का इसी पद पर होशियारपुर और फतेहगढ़ साहिब के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश जसविंद्र सिंहमार का संगरूर तबादला किया गया है।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें