पुलिस विभाग में तबादले, अमित यादव ऊना के नये पुलिस अधीक्षक
शिमला, 14 मई(हप्र)हिमाचल प्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग में फेरबदल करते हुए ऊना जिले के एसपी राकेश सिंह का तबादला कर दिया है। उनकी जगह आईपीएस अधिकारी अमित यादव को ऊना का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। बुधवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई। वर्ष 2017 बैच के आईपीएस अधिकारी राकेश सिंह को अब पुलिस मुख्यालय शिमला में 'लीव रिजर्व एसपी के रूप में नई जिम्मेदारी दी गई है। अमित यादव वर्तमान में बिलासपुर जिले के बस्सी स्थित 5वीं इंडियन रिजर्व बटालियन में कमांडेंट के पद पर तैनात थे। बतौर जिला पुलिस अधीक्षक यह उनकी पहली पोस्टिंग होगी। तबादलों में कम्युनिकेशन एंड टेक्निकल एसपी राजेश वर्मा को एसपी सीडब्लयूओ पुलिस मुख्यालय शिमला लगाया गया है। इसके अलावा दो डीएसपी के भी तबादले हुए हैं जिसमें डीएसपी लाहौल स्पीति हैडक्वाटर राजकुमार को डीएसपी डाडासिबा लगाया गया है। जबकि नियुक्ति का इंतजार कर रही रश्मि शर्मा को डीएसपी लाहौल स्पीति हेड क्वार्टर लगाया गया है।