मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पंजाब में व्यापारी बेखौफ होकर करें कारोबार : भगवंत मान

मंडी अरनीवाला दौरे के बाद सीएम भगवंत मान अबोहर पहुंचे और पिछले माह गैंगस्टरों द्वारा मारे गए कपड़ा व्यवसायी संजय वर्मा के निधन पर उनके भाई जगत वर्मा के साथ दुख साझा किया। उनके साथ आप पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल,...
Advertisement
मंडी अरनीवाला दौरे के बाद सीएम भगवंत मान अबोहर पहुंचे और पिछले माह गैंगस्टरों द्वारा मारे गए कपड़ा व्यवसायी संजय वर्मा के निधन पर उनके भाई जगत वर्मा के साथ दुख साझा किया। उनके साथ आप पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, विधायक गोल्डी मुसाफिर व अरुण नारंग मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने जगत वर्मा को ढांढस बंधाते हुए कहा कि पंजाब पुलिस ने इस मामले में शामिल आरोपियों को काबू कर लिया। साथा ही पिछले दिनों पुलिस मुठभेड़ में दो आरोपी मारे गए। उन्होंने कहा कि बाकी के मुख्य आरापियों की तलाश लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी सलाखों के पीछे होंगे। किसी कातिल को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर में अमन शांति की स्थिति पूरी तरह से कायम है और व्यापारी बेखौफ होकर अपना कारोबार करें। मुख्यमंत्री सहित आप के शीर्ष नेता करीब 20 मिनट तक जगह वर्मा के निवास पर रुके। गौतलब है कि 7 जुलाई को वीयर वैल के संचालक जगत वर्मा के भाई संजय वर्मा की उनके ही शोरूम के बाहर दो युवकों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। हालांकि संजय वर्मा की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। 

 

Advertisement

Advertisement