ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

लैंड पूलिंग नीति के विरोध में ट्रैक्टर मार्च 30 को

आज भारतीय किसान यूनियन (लक्खोवाल) की मासिक बैठक ज़िला अध्यक्ष मनजीत सिंह ढींढसा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में ज्वलंत किसान मुद्दों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर अवतार सिंह मेहलों, संयोजक पंजाब तथा प्रांतीय अध्यक्ष हरिंदर सिंह...
Advertisement
आज भारतीय किसान यूनियन (लक्खोवाल) की मासिक बैठक ज़िला अध्यक्ष मनजीत सिंह ढींढसा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में ज्वलंत किसान मुद्दों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर अवतार सिंह मेहलों, संयोजक पंजाब तथा प्रांतीय अध्यक्ष हरिंदर सिंह लक्खोवाल विशेष रूप से उपस्थित हुए। अवतार सिंह मेहलों और हरिंदर सिंह लक्खोवाल ने किसानों को ‘लैंड पूलिंग’ से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से विचार साझा किए और कहा कि इस योजना को सिरे नहीं चढ़ने देंगे। सहकारिता विभाग द्वारा किसानों को दी जा रही अनावश्यक नैनो यूरिया और नैनो डी.ए.पी. खाद के विरोध में चेतावनी दी गई। चंडीगढ़ में सर्वदलीय बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुसार 30 जुलाई को सरकार की लैंड पूलिंग नीति के विरोध में ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा। इसके बाद 24 अगस्त को मुल्लांपुर दाखा में ‘महापंचायत’ आयोजित की जाएगी। मनजीत सिंह ढींढसा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार भी अब भाजपा की तरह किसान विरोधी साबित हो रही है।

Advertisement
Advertisement