प्रार्थना सभा के दौरान टावर गिरा, युवक की मौत
फिरोजपुर, 14 जुलाई (निस)
पटियाला के गांव सिद्धूवाल स्थित एक चर्च में उस समय दर्दनाक हादसा हो गया जब तेज़ हवा के कारण प्रार्थना सभा के दौरान वहां लगा वाई-फाई टावर गिर गया। हादसे में 22 वर्षीय युवक राजिंदर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। थाना बख्शीवाला के एसएचओ सुखदेव सिंह ने बताया कि दोपहर बाद अचानक तेज बारिश और हवा चलने लगी, जिससे चर्च परिसर में खड़ा वाई-फाई टावर असंतुलित होकर गिर पड़ा और वहां मौजूद राजिंदर सिंह उसकी चपेट में आ गया। गंभीर रूप से घायल राजिंदर को तुरंत राजिंदरा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के माता-पिता विदेश में हैं और उनके लौटने के बाद ही पुलिस अगली कार्रवाई करेगी। उधर, हादसे की सूचना मिलते ही परिजन आक्रोशित हो गए। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें बेटे की मौत की जानकारी तीन घंटे देर से दी गई। परिजनों ने चेताया कि यदि मामले में निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो वे प्रदर्शन करेंगे।