संगरूर से मशाल रिले शुरू
पंजाब सरकार द्वारा आज संगरूर के वार हीरोज स्टेडियम से ‘खेडां वतन पंजाब दीयां-2025’ की मशाल रिले शुरू की गई। इस रिले को उपायुक्त संदीप ऋषि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर भारी संख्या में खिलाड़ी एवं आम लोग उपस्थित थे। रिले के दौरान, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी परमजीत कौर (हैंडबॉल), गुरसेवक सिंह चीमा और दक्षिणु सिंह (रोलर स्केटिंग), हर्षदीप कौर (भारोत्तोलन) और अन्य राज्य स्तरीय खिलाड़ियों ने मशाल को अपने साथ लेकर पूरे शहर का भ्रमण किया। उपायुक्त संदीप ऋषि ने बताया कि इन खेलों का उद्घाटन समारोह 29 अगस्त को होशियारपुर में होगा। यह मशाल रिले राज्य के सभी जिलों से होकर गुज़रेगी और 29 अगस्त को होशियारपुर में समाप्त होगी। इन खेलों के अंतर्गत ब्लॉक, ज़िला और राज्य स्तरीय खेलों के आयोजन का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। ये खेल 3 सितंबर से 23 नवंबर तक राज्य के विभिन्न गांवों, कस्बों और शहरों के खेल स्टेडियमों में आयोजित किए जाएंगे।