दो बच्चों की शिक्षा का उठाया जिम्मा
इनरव्हील क्लब सोलन सामाजिक कार्यों में हमेशा ही बढ़चढ़ कर हिस्सा लेता है। इसी कड़ी में क्लब ने सोलन के साथ लगते सीनियर सेकंडरी स्कूल भोजआंजी के जमा एक कक्षा में पढ़ने वाले निर्धन परिवार के एक छात्र व...
Advertisement
Advertisement
इनरव्हील क्लब सोलन सामाजिक कार्यों में हमेशा ही बढ़चढ़ कर हिस्सा लेता है। इसी कड़ी में क्लब ने सोलन के साथ लगते सीनियर सेकंडरी स्कूल भोजआंजी के जमा एक कक्षा में पढ़ने वाले निर्धन परिवार के एक छात्र व एक छात्रा का सारा खर्च वहन करने का जिम्मा उठाया है। क्लब ने दोनों छात्रों की पूरे वर्ष की स्कूल फीस व कंप्यूटर फीस दी। इसके अलावा दो जोड़ी वर्दी, दो- दो जोड़ी शूज व किताबें भी बच्चों को दीं ताकि बच्चों की पढ़ाई में कोई परेशानी न हो। क्लब के इस सराहनीय कदम ने बच्चों के चेहरों पर मुस्कान ला दी। स्कूल प्रिंसिपल की कार्यकारी प्रिंसिपल कल्पना परमार ने इस नेक कार्य के लिए क्लब का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर इनरव्हील क्लब सोलन की प्रधान चारू चौहान, गरिमा प्रभाकर, सुमन कंवर समेत अन्य मौजूद रहे।
Advertisement