Toll Dispute ट्रैक्टर चालक से वसूली पर फूटा गुस्सा, किसानों ने शंभू टोल प्लाजा पर किया प्रदर्शन
भारतीय किसान यूनियन के नेता गुरसेवक सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि हाल ही में एक ट्रैक्टर चालक से टोल वसूला गया। इस घटना के विरोध में किसान संगठनों ने शम्भू से अम्बाला जाने वाले मार्ग पर टोल प्लाजा को बंद कर दिया।
करीब तीन घंटे तक चले इस विरोध के बाद टोल कंपनी ने लिखित आश्वासन दिया कि किसान ट्रैक्टर-ट्राली और किसान यूनियन के झंडा या कार्ड धारक वाहनों से कोई टोल वसूली नहीं की जाएगी। उन्होंने साफ कहा कि अगर भविष्य में ऐसी कोई कार्रवाई दोबारा हुई तो किसान अनिश्चितकालीन धरना देकर टोल को पूरी तरह फ्री कर देंगे।
किसान नेताओं ने सरकार की ‘लैंड पुलिस स्कीम’ को भी कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि वे अपनी उपजाऊ जमीन किसी भी हालत में सरकार को नहीं देंगे और इस लड़ाई में पूरी ताकत से डटे रहेंगे। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ नेता लखविंदर सिंह, जय सिंह, जसविंदर सिंह टिवाना, अमरिंदर सिंह हैप्पी समेत कई प्रमुख किसान नेता मौजूद थे।