छात्रा को रौंदने वाला टिप्पर चालक गिरफ्तार
बीते दिन ओवरलोड टिप्पर की चपेट में आकर जान गंवाने वाली 17 वर्षीय होनहार छात्रा जसनीत कौर की मौत के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फरार आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना बनूड़ प्रभारी अर्शदीप सिंह ने बताया कि टिप्पर चालक की पहचान हो गई थी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि टिप्पर की तेज रफ्तार ने जसनीत को कुचल दिया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
ओवरलोड टिप्परों पर होगी कड़ी कार्रवाई : नीना मित्तल
इस दर्दनाक हादसे के बाद विधायक नीना मित्तल ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने पुलिस को सख्त आदेश दिए हैं कि बिना नंबर प्लेट वाले और ओवरलोड टिप्परों के खिलाफ तुरंत अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि सड़कों पर इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उल्लेखनीय है कि जसनीत अपने स्कूल की सबसे होनहार छात्रा थी। स्कूल के डायरेक्टर अमरजीत कौर पासी ने बताया कि जसनीत का इस तरह चले जाना पूरे स्कूल के लिए एक बड़ा नुकसान है। जसनीत की मौत के शोक में आज स्कूल बंद रखा गया।