मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

टिंकू बांसल बने ट्रेड विंग राजपुरा के प्रधान

आम आदमी पार्टी की ओर से टकसाली कार्यकर्ता टिंकू बांसल को ट्रेड विंग राजपुरा इलाके का प्रधान नियुक्त किया गया । उनकी इस नियुक्ति पर व्यापारी वर्ग में खुशी है। इस मौके पर विधायका नीना मित्तल ने टिंकू बांसल को...
राजपुरा में नये बने ट्रेड विंग के प्रधान टिंकू बांसल को सम्मानित करते विधायका नीना मित्तल।
Advertisement

आम आदमी पार्टी की ओर से टकसाली कार्यकर्ता टिंकू बांसल को ट्रेड विंग राजपुरा इलाके का प्रधान नियुक्त किया गया । उनकी इस नियुक्ति पर व्यापारी वर्ग में खुशी है। इस मौके पर विधायका नीना मित्तल ने टिंकू बांसल को सिरोपा डाल कर सम्मानित करने के बाद कहा कि आप ऐसी पार्टी है जो कि भाई भतीजावाद से उपर उठ कर मेहनती कार्यकर्ताओं को पद सौंपती है। इस मौके पर लवीश मित्तल, सचिन मित्तल, अमरिंदर मीरी, जगदीप अलूणा, यूथ प्रधान राजेश बावा, महिला विंग कोआर्डिनेटर अनीता रानी, सतविंदर सिंह मिर्जापुर, हरप्रीत सिंह , गुरशरन सिंह विर्क, अमन सैनी सहित अन्य मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Show comments