मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पेड़ गिरने से दबीं तीन महिला मज़दूर, एक की मौत

संगरूर, 15 जुलाई (निस) तेज़ तूफान और बारिश ने महोराना गांव की नर्सरी में भारी तबाही मचाई। इस दौरान अचानक एक पापुलर का पेड़ गिरने से नर्सरी में काम कर रही तीन महिला मजदूर जसवीर कौर, कुलदीप कौर और गुरमेल...
Advertisement

संगरूर, 15 जुलाई (निस)

तेज़ तूफान और बारिश ने महोराना गांव की नर्सरी में भारी तबाही मचाई। इस दौरान अचानक एक पापुलर का पेड़ गिरने से नर्सरी में काम कर रही तीन महिला मजदूर जसवीर कौर, कुलदीप कौर और गुरमेल कौर उसके नीचे दब गईं। इस हादसे में बुज़ुर्ग महिला गुरमेल कौर की मौत हो गई, जबकि अन्य दो महिलाओं की हालत गंभीर है। घटना के समय मौजूद मैट जसनदीप कौर ने बताया कि महोराना नर्सरी में 17 महिलाएं काम करती हैं, लेकिन आज सिर्फ 16 ही मौजूद थीं। जब तेज बारिश और हवा शुरू हुई, तो सभी महिलाएं बारिश से बचने के लिए जा रही थीं। इसी बीच अचानक पॉपुलर का एक बड़ा पेड़ गिर गया, जिसकी चपेट में तीन महिलाएं आ गईं। गांव की पंच परमजीत कौर ने बताया कि सीआईए स्टाफ और वन गार्ड नाजर सिंह की मदद से पॉपुलर के पेड़ के नीचे दबी तीनों घायल महिलाओं को तुरंत मलेरकोटला के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। वहां से उन्हें गंभीर हालत में पटियाला के राजिंदरा अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Advertisement

दुर्भाग्य से बुजुर्ग गुरमेल कौर चोटें सहन नहीं कर सकीं और उसने दम तोड़ दिया। अन्य महिलाओं जसवीर कौर और कुलदीप कौर की हालत भी गंभीर बनी हुई है। घटना स्थल पर मृतकों के पारिवारिक सदस्यों चरणजीत सिंह हिमाऊपुरा, अमरजीत सिंह हिमाऊपुरा, शिंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह संगरूर, हरजिंदर सिंह काला बनभोरा, टोलवाल गांव के पूर्व सरपंच और पंजाब के मलेरकोटला जिले के प्रभारी बेअंत सिंह ने सरकार से आर्थिक मदद की अपील की है। उन्होंने मांग की है कि संकट की इस घड़ी में पीड़ित परिवारों को सहायता प्रदान की जाए। वन विभाग के इंस्पेक्टर जसकरन सिंह ने बताया कि जब उन्हें हादसे की सूचना मिली तो वह तुरंत सरकारी अस्पताल पहुंचे।

Advertisement