ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सड़क हादसे में तीन छात्रों की मौत

राजपुरा, 28 मई (निस) राजपुरा-अंबाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार शाम हुए एक भीषण सड़क हादसे ने तीन हंसते-खेलते छात्रों की जिंदगी छीन ली, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है। घघर सराय के नजदीक एक तेज रफ्तार ट्रक और...
मृतक अभिराज व प्रियांशु के फाइल फोटो
Advertisement

राजपुरा, 28 मई (निस)

राजपुरा-अंबाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार शाम हुए एक भीषण सड़क हादसे ने तीन हंसते-खेलते छात्रों की जिंदगी छीन ली, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है। घघर सराय के नजदीक एक तेज रफ्तार ट्रक और एक कार की टक्कर में अंबाला निवासी खुशविंदर सिंह, प्रियांशु नरूला और अभिराज की दर्दनाक मौत हो गई। बुधवार को मृतक खुशविंदर व प्रियांशु के शव पोस्टमार्टम करने के बाद पारिवारिक सदस्यों को सौंप दिए। वहीं तीसरे युवक अभिराज का पोस्टमार्टम खबर लिखे जाने तक नहीं हुआ था। घायल छात्र मनन कपूर अंबाला के एमएम अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

Advertisement

Advertisement