बरनाला में तीन सड़क हादसे, एक की मौत
मंगलवार को बरनाला जिले में हुए तीन सड़क हादसों में 5 लोग जख्मी हो गए जबकि एक की मौत हो गई। पहले मामले में स्कॉर्पियो चालक ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार पति-पत्नी घायल हो गए। यह जानकारी शैहना के एसएचओ गुरमंदर सिंह ने दी। लखबीर सिंह निवासी सुखपुरा मोड़ के बयान के आधार पर स्कॉर्पियो चालक सहजप्रीत सिंह जोकि गिल कोठे शैहना का रहने वाला है, पर केस दर्ज किया है। लखबीर सिंह ने बताया कि उसका भाई जसवीर सिंह और भाभी जसवीर कौर मोटरसाइकिल पर किसी काम के लिए सुखपुरा से भदौड़ जा रहे थे। शैहना वाली नहर के पास एक स्कार्पियो गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे उसके भाई-भाभी घायल हो गए। पुलिस ने सहजप्रीत सिंह पर केस दर्ज कर लिया है। वहीं दूसरे हादसे में ट्रक की टक्कर से 2 बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। ठुल्लीवाल के एसएचओ गुरमेल सिंह ने बताया कि पुलिस ने मोहम्मद रमजान निवासी मालेरकोटला के बयानों पर अज्ञात ट्रक चालक पर मामला दर्ज किया है। रमजान ने बताया कि उसका बेटा मोहम्मद रहमान (20) अपने दोस्त लियाकत अली की बाइक पर बरनाला से काम खत्म कर वापस जा रहा था। जब वह कर्मगढ़ से नंगल रोड के पास पहुंचे तो ट्रक ने उनको टक्कर मार दी। इससे वह दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसके लड़के मोहम्मद रहमान को मृतक घोषित कर दिया। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक पर मामला दर्ज कर लिया है।
वहीं तीसरे हादसे में कारों की टक्कर में मां-बेटा घायल हो गए। पुलिस ने सुखविंदर सिंह निवासी संघेड़ा के बयानों पर वरना गाड़ी के चालक गुरपिंदर सिंह निवासी राजगढ़ पर मामला दर्ज किया है। सुखविंदर सिंह ने बताया कि वह अपने लड़के गुरभिंदर सिंह और पत्नी गुरप्रीत कौर के साथ रिट्ज कार में अपने घर लुधियाना से वापस जा रहे थे। भदलगढ़ के पास वरना कार ने उनकी कार को टक्कर मार दी। इससे उसका लड़का और उसकी पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गए।