मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

लुधियाना के अति घनी आबादी वाले क्षेत्र में एक परिवार के तीन सदस्यों की हत्या

वीरेंद्र प्रमोद/निस लुधियाना, 7 जुलाई एक परिवार के तीन सदस्यों को आज यहां लुधियाना के सलेम टाबरी इलाके की घनी आबादी वाली एक गली में स्थित उनके घर में रहस्यमय परिस्थितियों में हत्या कर दी गई है । मृतकों की...
Advertisement

वीरेंद्र प्रमोद/निस

लुधियाना, 7 जुलाई

Advertisement

एक परिवार के तीन सदस्यों को आज यहां लुधियाना के सलेम टाबरी इलाके की घनी आबादी वाली एक गली में स्थित उनके घर में रहस्यमय परिस्थितियों में हत्या कर दी गई है । मृतकों की पहचान चमन लाल (75) , उनकी पत्नी बच्चन कौर 72 वर्ष और माता सुरिंदर कौर (92) के रूप में हूई है। घटना का आज सुबह उस समय पता चला जब उस घर में दूध देने वाले व्यक्ति नें पड़ोसियों को बताया कि गत तीन दिनों से वह उक्त घर में दूध की आपूर्ति नहीं कर पा रहा क्योंकि घर पिछले 3 दिनों से अंदर से बंद है । दरवाजा खटखटाने और घंटी बजाने पर भी अंदर से कोई जबाब नहीं आ रहा । तब पड़ोसियों ने घर की दीवार फांदकर घर में प्रवेश किया । वह उस समय हक्के भक्के रह गये जब उन्होंने अंदर खून से लथपथ परिवार के तीन सदस्यों के पड़े हूए शव दिखाई दीये । लुधियाना की संयुक्त पुलिस आयुक्त श्रीमति सोम्या मिश्रा जो हत्याओं की सूचना मिलने वाले पहले पुलिस वल के साथ घटनास्थल पर पंहुचने वालों में थी ने कहा कि पुलिस विभिन्न सिद्धांतों पर काम कर रही है। लेकिन एक जानकारी अनुसार पुलिस को घर में जबरन प्रवेश होने के कोई संकेत नहीं मिले थे । पुलिस ने कहा हत्याएं तेज धार वाले हथियारों से हूई हैं। पुलिस ने कहा कि मृत जोड़े के 4 बेटे हैं जो सभी विदेशों में बसे हूए हैं। पुलिस क्षेत्र में स्थापित सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाल रही है। हत्याओं से सारे क्षैत्र में दहशत का महौल बना हूआ है ।

Advertisement
Tags :
आबादीक्षेत्रपरिवारलुधियाना,सदस्योंहत्या,
Show comments