लापरवाही करने वाले तीन कर्मचारियों को किया निलंबित
संगरूर, 8 मई (निस) पंजाब राज्य विद्युत निगम लिमिटेड (पीएसपीसीएल) ने लापरवाही और अनियमितताओं में कथित संलिप्तता के लिए तीन कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने...
Advertisement
संगरूर, 8 मई (निस)
पंजाब राज्य विद्युत निगम लिमिटेड (पीएसपीसीएल) ने लापरवाही और अनियमितताओं में कथित संलिप्तता के लिए तीन कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि संबंधित कर्मचारियों ने स्थापित नियमों व प्रक्रियाओं का उल्लंघन कर ट्यूबवेल कनेक्शन जारी किए थे। निलंबित कर्मचारियों में रोहित शर्मा, गुरिंदरजीत सिंह, केशव कुमार शामिल हैं। मंत्री ने कहा कि ऐसी गलतियों को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा -पीएसपीसीएल के कामकाज में किसी भी तरह की अनियमितता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Advertisement
Advertisement
