ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

हेरोइन व नशीले कैप्सूल सहित तीन नशा तस्कर गिरफ्तार

मोहाली, 18 मार्च, (हप्र ) सरकार की तरफ से शुरू किए गए युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के तहत सोहाना पुलिस ने तीन अलग-अलग मामले दर्ज कर तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान रवप्रीत सिंह निवासी...
मोहाली में गिरफ्तार आरोपियों के बारे में जानकारी देते डीएसपी सिटी-2 हरसिमरन सिंह बल।
Advertisement

मोहाली, 18 मार्च, (हप्र )

सरकार की तरफ से शुरू किए गए युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के तहत सोहाना पुलिस ने तीन अलग-अलग मामले दर्ज कर तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान रवप्रीत सिंह निवासी गांव कानगढ़ जिला मानसा, गौतम मसीह निवासी गांव मसानिया जिला गुरदासपुर व हरदीप सिंह निवासी गांव सोहाना के रूप में हुई है। तीनों पुलिस रिमांड पर हैं और उनके खिलाफ पहले भी मामले दर्ज हैं।

Advertisement

डीएसपी सिटी-2 हरसिमरन सिंह बल ने बताया कि सोहाना पुलिस को तीनों की अलग-अलग सूचना मिली थी। उन्होंने कहा कि सोहाना पुलिस ने एफआईआर नंबर 61 दर्ज की थी जिसमें पहले जगतार सिंह काला को गिरफ्तार किया गया था। काला की निशानदेही पर आरोपी रवप्रीत सिंह जोकि इस समय जगतपुरा की गुरुनानक कॉलोनी में रह रहा था को पुलिस ने 9 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। इसी तरह दूसरी एफआईआर नंबर 63 में 11 ग्राम हेरोइन के साथ गांव मौली बैदवान (सेक्टर-80) के रहने वाले गौतम मसीह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं तीसरी एफआईआर में हरदीप सिंह को नामजद किया है। पुलिस को आरोपी से 100 ट्रेमाडोल के नशीले कैप्सूल बरादम हुए हैं। तीनों के खिलाफ थाना सोहाना में एनडीपीएस का मामला दर्ज किया गया है। डीएसपी बल ने बताया कि तीनों ही आरोपी हिस्ट्रीशीटर हैं और उनके खिलाफ पहले भी मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी रवप्रीत सिंह के खिलाफ 16 अप्रैल 2024 में थाना जीरकपुर में एनडीपीएस का मामला दर्ज हुआ था। इसी तरह आरोपी गौतम मसीह के खिलाफ 3 अक्तूबर 2024 में थाना बस्सी पठाना में एनडीपीएस का मामला दर्ज है और आरोपी हरदीप सिंह के खिलाफ 28 फरवरी 2019 में थाना जीरकपुर में एनडीपीएस का मामला दर्ज है। यह इन मामलों में जमानत पर चल रहे हैं और बाहर आकर दोबारा से नशा तस्करी करने लगे थे।

Advertisement