ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

गैंगस्टरों के तीन करीबी अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार

राजपुरा, 11 फरवरी (निस) पटियाला सीआईए स्टाफ ने गैंगस्टरों के तीन करीबियों को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान दिलदार खान, कुलविंदर मोफर निवासी गांव मोफर मानसा फतेह मनिंदर सिंह उर्फ ​​लड्डू निवासी गांव बलबेड़ा के रूप...
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement

राजपुरा, 11 फरवरी (निस)

पटियाला सीआईए स्टाफ ने गैंगस्टरों के तीन करीबियों को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान दिलदार खान, कुलविंदर मोफर निवासी गांव मोफर मानसा फतेह मनिंदर सिंह उर्फ ​​लड्डू निवासी गांव बलबेड़ा के रूप में हुई है। एसएसपी डाॅ. नानक सिंह ने बताया कि इन आरोपियों  को सीआईए प्रभारी इंस्पेक्टर शमिंदर सिंह के नेतृत्व वाली  टीमों ने अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है।

Advertisement

गिरफ्तार दिलदार खान के खिलाफ इरादा हत्या, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज किये गये हैं। दिलदार खान को चंडीगढ़ में दर्ज दो मामलों में भी सजा हो चुकी है। सीआईए टीम ने दिलदार को पटियाला के अपचल नगर से गिरफ्तार कर उसके पास से 32 बोर की दो पिस्तौल और आठ कारतूस बरामद किए। कुलविंदर मोफर को पटियाला के डीसी डबल ब्रिज के पास से गिरफ्तार किया गया और उसके पास से 32 बोर की दो पिस्तौल और 10 राउंड बरामद किए गए। इनके तीसरे साथी मनिंदर सिंह उर्फ ​​लड्डू के पास से एक देशी कट्टा और तीन राऊद बरामद किया गया है। एसएसपी के मुताबिक दिलदार खान और कुलविंदर कई गैंगस्टरों के संपर्क में रहे हैं।आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा और पुलिस रिमांड लिया जाएगा।

Advertisement