ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

तीन बच्चों का किया रेस्क्यू, माता-पिता को सौंपा

सोमवार को जिला कार्यक्रम अधिकारी खुशवीर कौर के नेतृत्व में जिला स्तरीय टास्क फोर्स ने जिले में बच्चों को भीख मांगने से रोकने के लिए विशेष जांच अभियान चलाया। इस दौरान जिला स्तरीय टास्क फोर्स ने शहर के विभिन्न हिस्सों...
बरनाला में जांच करती जिला स्तरीय टास्क फोर्स। -निस
Advertisement

सोमवार को जिला कार्यक्रम अधिकारी खुशवीर कौर के नेतृत्व में जिला स्तरीय टास्क फोर्स ने जिले में बच्चों को भीख मांगने से रोकने के लिए विशेष जांच अभियान चलाया। इस दौरान जिला स्तरीय टास्क फोर्स ने शहर के विभिन्न हिस्सों में छापे मारे। जिला बाल संरक्षण अधिकारी गुरजीत कौर ने कहा कि जिले में बच्चों को भीख मांगने से रोकने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि भीख मांगने वाले बच्चों का पुनर्वास किया जाएगा। अक्सर यह देखा गया है कि जो बच्चे दूसरे राज्यों से आए हैं, वे भीख मांगते हैं और कभी-कभी उनके साथ घूमने वाले व्यक्ति उनको अपने माता-पिता बताते हैं। उन्होंने कहा कि सोमवार को कचहरी चौक, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मुख्य बाजार और तपा, धौला के बाजार में चेकिंग की गई। इस दौरान 3 बच्चे भीख मांगते पाए गए, जिन्हें बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया गया। जन्म प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के बाद बच्चों को उनके माता-पिता को सौंप

दिया गया।

Advertisement

Advertisement