मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

खालिस्तानी नारे लिखने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

14 अगस्त की रात को आम आदमी पार्टी के महलकलां से विधायक कुलवंत सिंह पंडोरी के गांव में अज्ञात लोगों ने खालिस्तान के पक्ष में दीवारों पर नारे लिखे थे और फरार हो गए थे। जब लोगों ने दीवारों पर...
Advertisement

14 अगस्त की रात को आम आदमी पार्टी के महलकलां से विधायक कुलवंत सिंह पंडोरी के गांव में अज्ञात लोगों ने खालिस्तान के पक्ष में दीवारों पर नारे लिखे थे और फरार हो गए थे। जब लोगों ने दीवारों पर नारे देखे थे तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नारों को मिट्टी से ढकवा दिया था। यह हरकत सीसीसीवी में भी कैद हो गई थी जिसमें दिखा था कि दो लोग मोटरसाइकिल पर आए और पांच जगह नारे लिखकर चले गए थे। मामले में बरनाला पुलिस ने मंगलवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है नकी पहचान गुरमीत सिंह उर्फ टांडी, गुरसेवक सिंह उर्फ मनी और किरपा सिंह के रूप में हुई है जोकि गांव महल खुर्द, जिला संगरूर के रहने वाले हैं। यह जानकारी मंगलवार को एसएसपी मोहम्मद सरफराज आलम ने प्रेस कांफ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों को बरनाला जिले के ही गांव ठीकरीवाला के रहने वाले सुरिंदर सिंह ठीकरीवाल जोकि अब अमरीका में रहता है, ने पैसों का लालच देकर यह काम करवाया था। पुलिस ने आरोपियों से मोटरसाइकिल, तीन स्प्रे कैन और पांच मोबाइल फोन बरामद किए हैं। आरोपियों से निहंग के दो जोड़ी कपड़े भी मिले हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पंजाब प्रोविजन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।

Advertisement
Advertisement