मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

प्रेमिका की सगाई दूसरे युवक से होने पर शहर को बम से उड़ाने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

संगरूर, 20 मई (निस) प्रेमिका की सगाई दूसरे युवक से हो जाने पर एक प्रेमी ने प्रेमिका की ईमेल आईडी हैक कर ली और डीसी ऑफिस के ईमेल पर शहर के कुछ मशहूर जगहों को बम से उड़ाने की धमकी...
Advertisement

संगरूर, 20 मई (निस)

प्रेमिका की सगाई दूसरे युवक से हो जाने पर एक प्रेमी ने प्रेमिका की ईमेल आईडी हैक कर ली और डीसी ऑफिस के ईमेल पर शहर के कुछ मशहूर जगहों को बम से उड़ाने की धमकी दे दी। पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच के बाद सिरफिरे प्रेमी को गिरफ्तार कर उसके पास से आईफोन समेत तीन मोबाइल फोन, कई सिम कार्ड बरामद किये। पुलिस ने खुलासा किया कि उक्त प्रेमी ने अपनी प्रेमिका और उसके मंगेतर से बदला लेने के लिए डीसी कार्यालय को धमकी भरा ईमेल भेजा था। एसएसपी मालेरकोटला डाॅ. सिमरत कौर ने कहा कि 10 मई और 12 मई को एक अज्ञात व्यक्ति ने डिप्टी कमिश्नर मालेरकोटला के कार्यालय की ईमेल आईडी पर शहर में विभिन्न स्थानों पर बम विस्फोट की धमकी देते हुए एक ईमेल भेजा था। जांच के बाद पुलिस टीम ने राजदीप सिंह, निवासी मलोद, जिला लुधियाना को गिरफ्तार कर अदालत से आरोपी का दो दिन का रिमांड हासिल किया।

Advertisement

Advertisement
Show comments