ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

चंडीगढ़ में केंद्र और किसान नेताओं के बीच तीसरे दौर की बातचीत आज

संगरूर, 18 मार्च (निस) किसानों की मांगों को लेकर केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच तीसरे दौर की वार्ता बुधवार को चंडीगढ़ में होगी। केंद्र सरकार ने अगले दौर की बातचीत के लिए दोनों किसान संगठनों संयुक्त किसान मोर्चा...
खनौरी बाॅर्डर पर मंगलवार को अधिकारी किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को 19 मार्च की बैठक के लिए केंद्र सरकार का निमंत्रण पत्र देते हुए। -निस
Advertisement

संगरूर, 18 मार्च (निस)

किसानों की मांगों को लेकर केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच तीसरे दौर की वार्ता बुधवार को चंडीगढ़ में होगी। केंद्र सरकार ने अगले दौर की बातचीत के लिए दोनों किसान संगठनों संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के नेताओं को पत्र भेजा है। इस पत्र के मुताबिक तीसरे दौर की यह बैठक कल सुबह 11 बजे चंडीगढ़ में होगी।

Advertisement

आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने एक वीडियो संदेश में कहा कि केंद्र सरकार के साथ तीसरे दौर की वार्ता सुबह 11 बजे चंडीगढ़ के सेक्टर 26 स्थित मैगसीपा में होगी। ध्यान रहे कि इस संबंध में पहली बैठक 14 फरवरी और दूसरी 22 फरवरी को हुई थी।

किसानों का यह संघर्ष पिछले साल 13 फरवरी से जारी है। वहीं, 26 नवंबर को खनौरी बॉर्डर पर जगजीत सिंह डल्लेवाल द्वारा शुरू किया गया आमरण अनशन अभी भी जारी है। खनौरी बॉर्डर से जगजीत सिंह डल्लेवाल और शंभू बॉर्डर से सरवन सिंह पंधेर ने केंद्र सरकार से पत्र मिलने की जानकारी दी।

Advertisement