मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

फिनलैंड में प्रशिक्षण को तैयार तीसरा बैच : बैंस

कहा– शिक्षा में बदलाव हमारा मिशन
पटियाला में शिक्षकों को संबोधित करते स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस। -निस
Advertisement

पटियाला में शिक्षकों के साथ संवाद के दौरान पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने घोषणा की कि प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों का तीसरा बैच जल्द ही फिनलैंड भेजा जाएगा, ताकि वे अंतर्राष्ट्रीय स्तर की आधुनिक शिक्षण विधियों से रूबरू हो सकें। कार्यक्रम की शुरुआत में राजस्थान के झालावाड़ में स्कूल की छत गिरने से मारे गए बच्चों को श्रद्धांजलि दी गई।

बैंस ने कहा कि पिछली सरकारों की नीतियों ने शिक्षा व्यवस्था को कमजोर किया। उनका सारा ध्यान तबादलों और टेंडरों तक सीमित था, जबकि वर्तमान सरकार शिक्षकों, विद्यार्थियों और स्कूलों के बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को सम्मान, संवाद और अवसर देकर ही पंजाब की शिक्षा प्रणाली को देश में अग्रणी बनाया जा सकता है।

Advertisement

शिक्षकों ने ‘मिशन समर्थ’, बैग मुक्त स्कूल, विदेशों में प्रशिक्षण और नशे के खिलाफ शिक्षा प्रणाली की भूमिका जैसे मुद्दों पर सुझाव दिए। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग मिलकर विद्यार्थियों को नशामुक्त और स्वस्थ बनाने के लिए समन्वित प्रयास कर रहे हैं।

Advertisement
Show comments