पावरकॉम कार्यालयों के सामने 16 को होंगे धरने
पंजाब सरकार द्वारा बिजली विभाग की संपत्तियां बेचने की तैयारी के विरोध में पूरा बिजली विभाग एकजुट होकर एक मंच पर खड़ा हो गया है और उन्होंने संकल्प लिया है कि चाहे कुछ भी हो जाए, सरकार को बिजली विभाग...
पंजाब सरकार द्वारा बिजली विभाग की संपत्तियां बेचने की तैयारी के विरोध में पूरा बिजली विभाग एकजुट होकर एक मंच पर खड़ा हो गया है और उन्होंने संकल्प लिया है कि चाहे कुछ भी हो जाए, सरकार को बिजली विभाग की संपत्तियों के पास भी नहीं फटकने दिया जाएगा। पावरकॉम पेंशनर्स एसोसिएशन ने फैसला किया है कि अपना विरोध दर्ज कराने के लिए पूरे पावरकॉम के मंडल कार्यालयों के सामने 16 तारीख को धरने देकर अर्थी फूंक प्रदर्शन किए जाएंगे। सर्किल रोपड़ के प्रधान सिकंदर सिंह ने कहा कि बिजली संशोधन बिल–2025 के खिलाफ, पावरकॉम की जमीनें बेचने के खिलाफ और श्रम कानूनों को खत्म कर नए लेबर कोड लागू करने के खिलाफ संकेतात्मक अर्थी फूंक विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। उन्होंने सभी पेंशनरों से अपील की कि 16 दिसंबर को मंडल कार्यालय, घुलाल में अर्थी फूंक प्रदर्शन में अवश्य शामिल हों।

