ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

बर्बरता करने वाले किसानों के पासपोर्ट, वीजा रद्द करने की होगी सिफारिश

चंडीगढ़, 29 फरवरी (एजेंसी) किसान आंदोलन के दौरान बर्बरता करने वालों का पासपोर्ट रद्द करने की सिफारिश की जाएगी। ऐसे लोगों की पहचान सीसीटीवी फुटेज एवं ड्रोन कैमरों के जरिये की गयी है। इस संबंध में अंबाला में हरियाणा पुलिस...
Advertisement

चंडीगढ़, 29 फरवरी (एजेंसी)

किसान आंदोलन के दौरान बर्बरता करने वालों का पासपोर्ट रद्द करने की सिफारिश की जाएगी। ऐसे लोगों की पहचान सीसीटीवी फुटेज एवं ड्रोन कैमरों के जरिये की गयी है। इस संबंध में अंबाला में हरियाणा पुलिस के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को कहा कि नुकसान पहुंचाने वालों का वीजा भी रद्द करने की सिफारिश की जाएगी।

Advertisement

अम्बाला पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) जोगिंदर शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, 'किसानों के आंदोलन के दौरान हरियाणा की ओर आने वाले और बैरिकेड तोड़ने जैसे बर्बरतापूर्ण कृत्यों में शामिल प्रदर्शनकारियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज और ड्रोन-कैमरों और हमारे द्वारा शूट किए गए वीडियो के माध्यम से की गई है। ऐसे लोगों के खिलाफ हम विदेश मंत्रालय और दूतावासों के माध्यम से मांग करेंगे कि उनके पासपोर्ट और वीजा रद्द कर दिए जाएं।' उन्होंने कहा, 'हमने कई तस्वीरें ली हैं जिनमें कुछ प्रदर्शनकारी तोड़फोड़ करते नजर आ रहे हैं। हम उनके नाम और पते की तफ्तीश कर रहे हैं।'

 

Advertisement