Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गिरफ्तार किसानों की रिहाई के लिए होगा बड़ा आंदोलन : डल्लेवाल

संगरूर, 30 अप्रैल (निस) मजदूर दिवस, हरियाणा की जेलों में बंद 3 किसान साथियों की रिहाई व किसान आंदोलन की आगामी रणनीति के लिए खनौरी बॉर्डर पर मीटिंग हुई। इस मीटिंग में जगजीत सिंह डल्लेवाल ने हरियाणा सरकार व हरियाणा...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
संगरूर जिले के खनौरी बार्डर पर मंगलवार को किसान नेता बैठक करते हुए। -निस
Advertisement

संगरूर, 30 अप्रैल (निस)

मजदूर दिवस, हरियाणा की जेलों में बंद 3 किसान साथियों की रिहाई व किसान आंदोलन की आगामी रणनीति के लिए खनौरी बॉर्डर पर मीटिंग हुई। इस मीटिंग में जगजीत सिंह डल्लेवाल ने हरियाणा सरकार व हरियाणा प्रशासन को घेरते हुए कहा कि उनके तीन बेकसूर किसान साथियों को जेल में बंद कर रखा है, 35 दिनों तक अनीश खटकड़ ने जेल में भूख हड़ताल रखी। इस पर भी सरकार को कोई रहम नहीं आया और सरकार ने क्रूरता की सारी हदें पार कर रखी हैं। उन्होंने कहा कि आखिर उन्हें जेल में जाकर उसका अनशन खुलवाना पड़ा। उन्होंने कहा कि उन तीनों को रिहा करने के लिए सरकार हमारे साथ कई बार वादा करके मुकर चुकी है। आज अनीश खटकड़ का परिवार खनौरी बॉर्डर पर आया। परिवार ने मोर्चे से कहा की मोर्चा जो भी निर्णय करेगा, वह उनके साथ है।

Advertisement

इस अवसर पर लखविंदर सिंह औलख ने कहा कि अनीश खटकड़, नवदीप सिंह व गुरकीरत सिंह के परिवार मोर्चे के साथ डटे हुए हैं। उनका कहना है कि बच्चों की रिहाई से ज्यादा जरूरी मोर्चा जीतना है, किसानों की मांगे पूरी करवाना है। डल्लेवाल ने कहा कि एसकेएम गैर-राजनीतिक, किसान मजदूर मोर्चा व तीनों गिरफ्तार किसानों के परिवार मिलकर जल्द ही बड़ा ऐलान करेंगे। 1 मई को मजदूर दिवस मनाने के लिए सभी मजदूर किसान भाईचारा से अपील की गयी कि शंभू मोर्चा, खनौरी मोर्चा, डबवाली मोर्चा व रतनपुरा (संगरिया) मोर्चे पर अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मौके पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपनी हाजिरी सुनिश्चित करें। इस मीटिंग में सुखजीत सिंह हरदोझंडे, गुरिंदर सिंह भंगू, बचित्र सिंह कोटला, लखविंदर सिंह सिरसा, अमरजीत सिंह खटकड़, हरिकेश खटकड़ खाप प्रधान, सुखदेव सिंह मंड, फूल सिंह खटकड़ टोल, महेंद्र जुलानी, नसीब सेदा माजरा, कृष्ण कुमार, बलवान सिंह पानीपत, कृष्ण कुमार मंगलपुर मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
×