मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पंजाबी गायक गुलाब सिद्धू के शो में हुआ जमकर हंगामा, किसान ने ट्रैक्टर से तोड़ डाली स्टेज

रविंदर शर्मा/ निस लुधियाना/बरनाला, 13 अक्तूबर दशहरे पर पंजाबी गायक गुलाब सिद्धू के खन्ना में हुए लाइव शो के दौरान जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान स्टेज पर 2 लोगों को गुलाब सिद्धू के बाउंसर्स ने धक्का मार दिया जिससे वे...
खन्ना में गायक गुलाब सिद्धू के शो में डंडे लेकर स्टेज पर चढ़े युवक।-निस
Advertisement

रविंदर शर्मा/ निस

लुधियाना/बरनाला, 13 अक्तूबर

Advertisement

दशहरे पर पंजाबी गायक गुलाब सिद्धू के खन्ना में हुए लाइव शो के दौरान जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान स्टेज पर 2 लोगों को गुलाब सिद्धू के बाउंसर्स ने धक्का मार दिया जिससे वे गिर गए। इस दौरान एक बुजुर्ग की पगड़ी उतर गई। इसके बाद वह दोबारा स्टेज पर आए और शो ही रुकवा दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि किसान और उसके बेटे को गायक की स्टेज पर जाने से रोका दिया गया। उन्होंने कहा कि वह जमीन के मालिक हैं तो बाउंसरों ने उनको धक्के देने शुरू कर दिए।

पगड़ी उतरने के बाद गुलाब सिद्धू ने कहा कि यह बहुत ही बुरी बात है किसी की भी पगड़ी नहीं उतरनी चाहिए। इसी दौरान ट्रैक्टर पर लाठी-डंडे लेकर कई लोग आए और डंडे लेकर सभी स्टेज पर चढ़ गए। गुलाब सिद्धू के बाउंसर्स उनके पीछे के रास्ते स्टेज से ले गए।

इस दौरान शो देखने आए लोगों में अफरा-तफरी मच गई। एसएसपी अश्विनी गोत्याल समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। किसान और उसके परिवार के लोग मांग कर रहे हैं कि बाउंसरों पर केस दर्ज किया जाए।

वहीं, एसपी सौरव जिंदल ने कहा कि दोनों पक्षों को बुलाकर पूछताछ की जाएगी।

Advertisement
Show comments