केंद्र और राज्य सरकार से कोई उम्मीद नहीं : सुखबीर
पंजाब को सिर्फ पंजाब ही बचाएगा। केंद्र और राज्य सरकार से कोई उम्मीद नहीं। यह विचार शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रकट किए। सुखबीर बादल आज लुधियाना और रूपनगर को जोड़ते सतलुज नदी के धुस्सी बांध पर पहुंचे, जहां भारी संख्या में गांववासी सतलुज नदी के तट बंध को टूटने से बचाने के लिए बचाव कार्यों में जुटे हुए थे। इस मौके पर उन्होंने गांव की पंचायत को ट्रैक्टर, टिप्पर व जेसीबी में डीजल डालने के लिए आर्थिक मदद दी और हर तरह की सहायता का भरोसा दिलाया। उन्होंने शिरोमणि अकाली दल के हलका इंचार्ज परमजीत सिंह ढिल्लों को निर्देश दिए कि मदद में किसी भी तरह की कमी न रहने दी जाए। बादल ने दिन-रात बचाव कार्यों में लगे हर उम्र के लोगों की सराहना की और आसपास के गांववासियों से अपील की कि इस संकट की घड़ी में सभी को मिलजुलकर बचाव कार्यों में शामिल होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मौके पर इलाके के उद्योगपतियों को भी मदद के लिए आगे आना चाहिए। लोगों को इस समय खाद्य सामग्री, पशुओं के लिए चारा और तिरपाल सहित कई जरूरी वस्तुओं की आवश्यकता है। ट्रैक्टर, टिपर और जेसीबी दिन-रात बचाव कार्यों में लगे हुए हैं, जिन्हें डीज़ल की भी जरूरत पड़ती है। सुखबीर बादल ने क्षेत्रवासियों को भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार बनने पर सतलुज के तट बंधों को पक्का कर दिया जाएगा, जिससे इलाके को सतलुज नदी के खतरे से स्थायी रूप से निजात मिल जाएगी।