ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

चोरी का आरोपी 17.85 लाख रुपए की राशि सहित काबू

गुरदासपुर पुलिस ने मंदिर में हुई बड़ी चोरी की वारदात को 24 घंटे में सुलझाते हुए करीब 17.85 लाख रुपये की नकदी को बरामद कर आरोपी को भी काबू कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पहले भी चोरी के 3...
Advertisement

गुरदासपुर पुलिस ने मंदिर में हुई बड़ी चोरी की वारदात को 24 घंटे में सुलझाते हुए करीब 17.85 लाख रुपये की नकदी को बरामद कर आरोपी को भी काबू कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पहले भी चोरी के 3 मामले दर्ज हैं। एसएसपी गुरदासपुर ने बताया कि डीजीपी पंजाब और बार्डर रेंज अमृतसर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरदासपुर के निर्देशों पर गुरदासपुर पुलिस की टीम ने सतर्कता और कड़ी मेहनत से यह बड़ी कामयाबी हासिल की है। उन्होंने बताया कि 24 जुलाई को थाना धर्मकोट के अधीन आते एक प्रमुख मंदिर से चोरी की सूचना मिली थी। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से डीवीआर और अन्य सबूत जुटाते हुए पुलिस ने जांच शुरू की। तकनीकी और फील्ड टीमों के समन्वय से पुलिस ने मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर आरोपी उजित उर्फ अजीत निवासी झुग्गियां लुधियाना मोहल्ला धारीवाल को गिरफ्तार किया गया। जिससे चोरी की राशि 17 लाख 85 हजार बरामद की गई। फिलहाल आरोपी से और पूछताछ की जा रही है।

Advertisement
Advertisement