मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

‘नयी कलमें, नयी उड़ान’ के लेखकों को किया सम्मानित

बाल साहित्य पुस्तक लोकार्पण समारोह आयोजित
समराला में ‘नयी कलमें, नयी उड़ान’ के बाल लेखकों को सम्मानित करते प्रिं राजिंदर सिंह व डॉ सुखपाल कौर। -निस
Advertisement

पंजाब भवन सरी के संस्थापक सुखी बाठ और ‘नयी कलमें, नयी उड़ान’ प्रोजेक्ट इंचार्ज ओंकार सिंह तेजे द्वारा एक दिवसीय बाल साहित्य पुस्तक लोकार्पण समारोह खरड़ में आयोजित किया गया।

इस समारोह में लुधियाना जिले के ‘नयी कलमें, नयी उड़ान’ प्रोजेक्ट के तहत प्रकाशित बाल लेखकों की दूसरी पुस्तक (भाग-54) को ज़िला अध्यक्ष डॉ. सुखपाल कौर समराला, पुस्तक के मुख्य संपादक नरिंदर सिंह बिजलीपुर और उनकी संपादकीय टीम द्वारा संपादित कर लोकर्पित किया गया।

Advertisement

इस समारोह के उपरांत टीम के स्कूल पहुंचने पर प्रिंसिपल राजिंदर सिंह कोटाला द्वारा छात्राओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

प्रिंसिपल ने विद्यार्थियों को पंजाबी मातृभाषा से जुड़ने और मौलिक रचनाएं लिखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने प्रोजेक्ट की सराहना करते हुए बच्चों को लुधियाना जिले की आने वाली तीसरी पुस्तक के लिए भी रचनाएं भेजने हेतु उत्साहित किया।

‘बच्चों में बढ़ेगी रचनात्मकता’

प्रोजेक्ट ‘नयी कलमें, नयी उड़ान’ की ज़िला अध्यक्ष डॉ. सुखपाल कौर समराला ने कहा कि बच्चे इस प्रोजेक्ट के माध्यम से रचनात्मकता की ओर आकर्षित हो रहे हैं। ऐसे आयोजन उनमें रचनात्मकता को बढ़ावा देने में मददगार साबित होते हैं। उन्होंने बच्चों को साहित्य से जुड़ने और समाज को सकारात्मक संदेश देने वाले अच्छे लेखन की प्रेरणा दी। प्रिंसिपल राजिंदर सिंह ने इस महान कार्य के लिए पंजाब भवन सरी (कनाडा) के संस्थापक सुखी बाठ और प्रोजेक्ट इंचार्ज ओंकार तेजे का धन्यवाद किया।

Advertisement
Show comments