मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कुलपति ने नरमा खेतों में सफेद मक्खी, हरा तेला और गुलाबी सुंडी के हमले से प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

संगरूर, 20 जुलाई (निस) पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति ने किया ने नरमा खेतों में सफेद मक्खी, हरा तेला और गुलाबी सुंडी के हमले से जिला मानसा के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस अवसर पर उपकुलपति डाॅ. सतबीर सिंह...
Advertisement

संगरूर, 20 जुलाई (निस)

पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति ने किया ने नरमा खेतों में सफेद मक्खी, हरा तेला और गुलाबी सुंडी के हमले से जिला मानसा के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस अवसर पर उपकुलपति डाॅ. सतबीर सिंह गोसल ने बताया कि कुछ खेतों में सफेद मक्खी का हमला देखा गया है। उन्होंने किसानों को सलाह दी कि वे नरमे की फसल में सफेद मक्खी व गुलाबी सुंडी का लगातार सर्वेक्षण कराते रहें। यह भी देखा गया कि जिन किसानों ने अनुशंसित कीटनाशकों का प्रयोग सही समय पर किया, उनके खेतों में सफेद मक्खी का आक्रमण बहुत कम हुआ। इस दौरान नरमा उत्पादक किसानों को लगातार फसल का सर्वेक्षण करने का सुझाव दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि कीटनाशकों का उपयोग तभी किया जाना चाहिए जब हानिकारक कीट निर्धारित आर्थिक सीमा से अधिक बढ़ जाएं। इस अवसर पर डाॅ. अजमेर सिंह ढट्ट ने किसानों को सुझाव दिया कि नहरी पानी के बाद सिफारिश के अनुसार यूरिया खाद का प्रयोग करना चाहिए, ताकि फसल अच्छी हो।

Advertisement

Advertisement
Show comments