विवि को मिला जापानी तकनीक से सुसज्जित ट्रैक्टर
पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला के बोटेनिकल गार्डन के रखरखाव के लिए साफ़ेक्स केमिकल्स (इंडिया) लिमिटेड ने विश्वविद्यालय के बॉटनी विभाग को जापानी उन्नत तकनीक से लैस एक आधुनिक ट्रैक्टर प्रदान किया। कंपनी द्वारा ग्रांट के अंतर्गत दान किया गया यह ट्रैक्टर रोटावेटर और अन्य कृषि उपकरणों के साथ-साथ घास काटने के आधुनिक यंत्रों से भी सुसज्जित है। कंपनी के प्रतिनिधि और विश्वविद्यालय के बॉटनी विभाग के पूर्व छात्र एस.के. चौधरी ने यह ट्रैक्टर और उपकरण विभाग को सौंपे।
इस अवसर पर, कुलपति डॉ. जगदीप सिंह ने कंपनी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आशा जताई कि विश्व-प्रसिद्ध बोटैनिकल गार्डन आधुनिक साधनों की इस उपलब्धि से नई ऊंचाइयां
छुएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि सार्वजनिक संस्थानों के विकास और संचालन के लिए कॉर्पोरेट जगत से इस प्रकार का योगदान स्वागत योग्य है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि वे पूर्व छात्र, जो पंजाबी विश्वविद्यालय से भावनात्मक रूप से जुड़े रहते हैं, वास्तव में इसकी सच्ची संपत्ति हैं।