थाने से फरार हुआ हवालाती, ढाई घंटे में दोबारा गिरफ्तार
संगरूर, 30 मई (निस) धर्मगढ़ थाने में बंद एक हवालाती शुक्रवार तड़के थाने की दीवार फांदकर फरार हो गया। थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर कमलदीप सिंह ने बताया कि आरोपी शमशेर सिंह उर्फ ‘घेंट’ को सहायक थानेदार धर्मपाल ने हवालात में...
Advertisement
संगरूर, 30 मई (निस)
धर्मगढ़ थाने में बंद एक हवालाती शुक्रवार तड़के थाने की दीवार फांदकर फरार हो गया। थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर कमलदीप सिंह ने बताया कि आरोपी शमशेर सिंह उर्फ ‘घेंट’ को सहायक थानेदार धर्मपाल ने हवालात में बंद किया था। धर्मपाल के अनुसार, सुबह करीब 2:30 बजे रिकॉर्ड कार्य करते समय उन्हें गेट खुलने की आवाज सुनाई दी। जांच करने पर पाया गया कि आरोपी ने हवालात का ताला तोड़ दिया था और बाहर आ गया था। पकड़ने की कोशिश पर शमशेर ने हाथ में पकड़ी नुकीली चीज से धर्मपाल पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल होकर गिर पड़े। इसके बाद आरोपी थाने की दीवार फांदकर फरार हो गया। पुलिस टीम ने तुरंत पीछा शुरू किया और लगभग ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आरोपी को दोबारा पकड़ लिया।
Advertisement
Advertisement