ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

ट्राले का टायर फटा, युवक की मौत

मंगलवार को बरनाला जिले में हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा लुधियाना-बरनाला मुख्य मार्ग पर सेहजड़ा ड्रेन पुल के पास हुआ। हादसे में बाइक सवार का साथी गंभीर रूप से घायल...
Advertisement

मंगलवार को बरनाला जिले में हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा लुधियाना-बरनाला मुख्य मार्ग पर सेहजड़ा ड्रेन पुल के पास हुआ। हादसे में बाइक सवार का साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि रेत से भरे ट्राले का टायर फट गया था। इसके चलते वह सड़क के किनारे खड़ा था। इस दौरान पीछे से आ रहा बाइक सवार ट्राले से टकरा गया। हादसे में बाइक सवार दविंदर सिंह (28) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक के पीछे बैठा उसका दोस्त अमृतपाल सिंह जख्मी हो गया। दोनों सहौर गांव के रहने वाले हैं। हादसे के समय वह मोटरसाइकिल से रायकोट की फैक्ट्री में ड्यूटी पर जा रहे थे। घायल युवक को बरनाला के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे लुधियाना रेफर कर दिया। पुलिस ने शव के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं हादसे के बाद ट्राला चालक मौके से भाग गया।

Advertisement
Advertisement