‘द ट्रिब्यून’ लुधियाना रियलिटी एक्सपो कल से
लुधियाना, 1 मई (ट्रिन्यू)
उत्तर भारत का सुस्थापित, सबसे भरोसेमंद, विश्वसनीय और नंबर वन अंग्रेज़ी अख़बार 'द ट्रिब्यून' हमेशा बदलते बाज़ार के रुझानों, ख़ास तौर पर रियल एस्टेट क्षेत्र पर नज़र रखता रहा है। चंडीगढ़ में वर्ष 2019, 2020, 2023, 2024 और 2025 में आयोजित एक्सपो की शानदार सफलता के साथ आगे बढ़ते हुए, ‘द ट्रिब्यून’ 3 और 4 मई को लुधियाना क्षेत्र के सबसे बड़े रियल एस्टेट एक्सपो के अगले संस्करण के साथ आ रहा है।
लुिधयाना के पार्क प्लाजा होटल में 3 मई को इसका उद्धाटन होगा। कार्यक्रम में राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा बतौर मुख्यातिथि शामिल होंगे। 2 दिन तक चलने वाले इस आयोजन का समय सुबह 11 से शाम 7 बजे तक रहेगा। एक्सपो के मुख्य प्रायोजक हैम्पटन स्काई रियलिटी लिमिटेड, सहप्रायोजक एजीआई इंफ्रा और सहयोगी प्रायोजक हीरो होम्स हैं। इनके अलावा द वेल्किन हाइट्स, एल्डेको, यूनो बैंक, वामन ग्रुप, एजीआई इंफ्रा, जीके एस्टेट कैम्बियम, अतुल्यम, लुधियाना हाइट्स, एसबीपी, ओमेक्स, बेलेयर इवोक, दास एसोसिएट्स वेस्टर्न लिविंग, ओमेरा आरआईपीएसएस, मेगीक जैसी रियल एस्टेट कंपनियां इस एक्सपो में भागीदारी करेंगे। इस संस्करण में भाग लेने वाली सभी प्रमुख रियल एस्टेट कंपनियां और सभी प्रमुख बैंक भी ग्राहकों के लिए मौजूद रहेंगे।