नशा पूरी तरह खत्म करने तक संघर्ष जारी रहेगा : सौंद
समराला, 19 मई (निस)पंजाब सरकार नशे के खात्मे के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है और यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक नशा पूरी तरह समाप्त नहीं हो जाता। यह बात पंजाब के कैबिनेट मंत्री...
फोटो कैप्शन: सोमवार को नशा मुक्ति यात्रा के दौरान कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद लोगों को संबोधित करते हुए।
Advertisement
समराला, 19 मई (निस)पंजाब सरकार नशे के खात्मे के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है और यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक नशा पूरी तरह समाप्त नहीं हो जाता। यह बात पंजाब के कैबिनेट मंत्री और खन्ना से विधायक तरुणप्रीत सिंह सौंद ने ‘नशा मुक्ति यात्रा’ के तहत गांव गोह, ललहेड़ी और रतनहेड़ी में ग्राम रक्षा समितियों की बैठकों के दौरान कही।
मंत्री ने बताया कि अब तक 86 नशा तस्करों की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया गया है और 75 तस्करों को एनकाउंटर के जरिए गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि यह अभियान सिर्फ कानून का नहीं, बल्कि जनआंदोलन बन चुका है और सरकार का उद्देश्य हर गांव व हर घर को नशा मुक्त बनाना है।
Advertisement
उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली सरकारों की लापरवाही से युवा नशे की गिरफ्त में आए, लेकिन अब उन्हें खेलों और शिक्षा की ओर प्रेरित किया जा रहा है। मंत्री ने युवाओं को संदेश दिया कि यदि नशा ही करना है तो शिक्षा, मेहनत और संस्कारों का करो, जिससे जीवन सफल हो। सौंद ने आमजन से इस अभियान में सहयोग की अपील की और सभी को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई।
Advertisement