मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सेवा का भाव राजनीति पर भारी : नंगल में सिख स्वयंसेवकों ने संभाली लक्ष्मी नारायण मंदिर की दीवार

नंगल में लक्ष्मी नारायण मंदिर की सुरक्षा दीवार हाल ही में डैम से आए तेज बहाव में ढह गई। यह मंदिर की पवित्रता और अस्तित्व के लिए गंभीर खतरा था। लेकिन पिछले तीन दिनों से सिख और हिंदू समुदाय के...
Advertisement
नंगल में लक्ष्मी नारायण मंदिर की सुरक्षा दीवार हाल ही में डैम से आए तेज बहाव में ढह गई। यह मंदिर की पवित्रता और अस्तित्व के लिए गंभीर खतरा था। लेकिन पिछले तीन दिनों से सिख और हिंदू समुदाय के स्वयंसेवक कंधे से कंधा मिलाकर पत्थर ढो रहे हैं, सीमेंट घोल रहे हैं और दीवार को दोबारा खड़ा करने में जुटे हैं।सेवा में जुटे सतनाम सिंह ने कहा कि दीवार चाहे मंदिर की हो, लेकिन किसी भी पूजा स्थल की रक्षा सबकी जिम्मेदारी है। गांव-गांव से लोग श्रमदान कर रहे हैं। कुछ निर्माण सामग्री लाए, कुछ भोजन-पानी उपलब्ध करा रहे हैं और कुछ पूरी मेहनत से ईंट-पत्थर जोड़ने में लगे हैं।

दीवार ढहने के बाद राजनीति भी गर्माई। कांग्रेस नेता केपी राणा ने 1.21 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया, वहीं शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने 5 सितंबर को कर सेवा शुरू करवा दी। सरकार ने तकनीकी मजदूरी के लिए आपदा प्रबंधन कोष से 25 लाख रुपये जारी किए।

Advertisement

स्थानीय दुकानदार राजेश शर्मा ने कहा कि दूसरे धर्म के लोग हमारे मंदिर की रक्षा कर रहे हैं। यही असली पंजाब की पहचान है।’ राजनीतिक बयान चाहे जैसे रहे हों, लेकिन मंदिर की रक्षा की असली तस्वीर वही स्वयंसेवक बने, जिन्होंने बिना प्रचार और कैमरों के चुपचाप अपनी सेवा से सौहार्द की मिसाल पेश की।

 

 

Advertisement
Show comments