‘नये अकाली दल को जनता कर देगी खारिज’
शिरोमणी अकाली दल ने आज अरविंद केजरीवाल और उनके साथियों को जमीन हड़पने की योजना वापस लेने को मजबूर करने के लिए एकजुट होेने पर पंजाबियों को बधाई देते हुए कहा कि पार्टी शीघ्र ही राज्य के लोगों से किए गए वादों को पूरा करने में नाकाम रहने के लिए आम आदमी पार्टी सरकार को सबक सिखाने के लिए एक जन कार्यक्रम लेकर आएगी। संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए हीरा सिंह गाबड़िया, शरनजीत सिंह ढ़िल्लों, रंजीत सिंह ढ़िल्लों और हरीश राय ढ़ांडा सहित अन्य वरिष्ठ अकाली नेताओं ने आप सरकार के खिलाफ सुनामी लाने के लिए बार-बार धरने देने के लिए पार्टी अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल की सराहना की।
अकाली नेताओं ने कल ही अस्तित्व में आए नये अकाली दल पर प्रहार करते हुए कहा कि इसके अध्यक्ष ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने न तो पंजाबियों की समस्याओं को कभी समाधान करने के लिए केंद्र की भाजपा सरकार की निंदा की और न ही राज्य के लोगों को निराश करने के लिए आप सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि इससे स्पष्ट होता है कि ज्ञानी हरप्रीत सिंह का एजेंडा पंजाब या उसके लोगों के हितोें की रक्षा करना नहीं, केवल दिल्ली की पार्टियों की ओर से शिरोमणी दल से मुकाबला करना और इसे कमजोर करना है। नेताओं ने यह भी स्पष्ट किया कि पंजाब ने कई पार्टियों का उदय देखा है और जनता ज्ञानी हरप्रीत के नए संगठन को पूरी तरह से खारिज कर देगी। उन्होंने नए संगठन से शिरोमणि अकाली दल का नाम उपयोग नहीं करने को कहा।