मेयर के विरुद्ध धरना जारी रहेगा : सुनील जाखड़
शुक्रवार से लुधियाना नगर निगम में मेयर प्रिंसिपल इंदरजीत कौर के व्यवहार के विरुद्ध भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों का निरंतर धरना आज चौथे दिन भी जारी रहा।
आज पंजाब भाजपा के प्रधान सुनील जाखड़ भी धरने पर बैठे पार्टी पार्षदों मिलने आये। बाद में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए जाखड़ ने स्पष्ट कहा कि जब तक निगम द्वारा भाजपा पार्षदों के विरुद्ध दर्ज करवाया गया मामला वापस नहीं होता, धरना जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि हमारे पार्षद आत्म सम्मान की लड़ाई लड़ रहे हैं। भाजपा नेता के अनुसार इस विवाद के पीछे आम आदमी पार्टी सरकार के अहंकार और भ्रष्टाचार की बू आती है। उन्होंने कहा कि पंजाब भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल निकट भविष्य में केंद्रीय मंत्री से मिल कर उनसे लुधियाना स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर खर्च किये गये सैंकड़ों करोड़ रुपए का निर्धारित समय में आडिट करवा कर उसमें से भ्रष्टाचार करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग करेगा।