आग से झुलसे व्यक्ति की हालत गंभीर
गगन चौक पर बृहस्पतिवार की रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक शख्स अचानक आग की लपटों में घिर गया। उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। उसे गंभीर हालत में पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में भर्ती कराया गया...
Advertisement
गगन चौक पर बृहस्पतिवार की रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक शख्स अचानक आग की लपटों में घिर गया। उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। उसे गंभीर हालत में पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना रात करीब 8 बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गगन चौक पर अचानक एक व्यक्ति को आग लगी हुई देखी गई। चारों तरफ चीख-पुकार मच गई और हड़क़ंप मच गया। कुछ साहसी लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया और व्यक्ति को बचाया। इसके बाद एम्बुलेंस की मदद से उसे तुरंत राजपुरा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे तुरंत पटियाला रेफर कर दिया। आग से बुरी तरह झुलसे इस व्यक्ति की पहचान पुराना राजपुरा के रहने वाले हरजिंदर सिंह उर्फ घोला के रूप में हुई है।
Advertisement
Advertisement