पेरेंट्स एसोसिएशन ने पीड़ितों के लिए 16 टन राहत सामग्री भेजी
आम आदमी पार्टी की ट्रेड विंग के जिला अध्यक्ष और ऑल स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह धमौली के नेतृत्व में, पेरेंट्स बुक डिपो के सहयोग से पठानकोट के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए 200 सूखे राशन पैकेट से भरा एक ट्रक रवाना किया गया।
इन पैकेटों में रोज़मर्रा के इस्तेमाल की आवश्यक सामग्री शामिल थी, जैसे आटा, चावल, 1 किलो सूखा दूध, दालें, सरसों का तेल, मसाले, साबुन और अन्य ज़रूरी सामान। इसके साथ ही, 1-1 लीटर वाली पानी की 100 पेटियां भी भेजी गईं। इस तरह कुल मिलाकर लगभग 16 टन राशन की मदद भेजी गई है। यह राहत सामग्री ऑल स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन के सलामपुर रोड स्थित वृद्धाश्रम कार्यालय से रवाना की गई।
इस मौके पर गुरप्रीत सिंह धमौली ने पेरेंट्स बुक डिपो के मालिक इंदरमीत सिंह मनी का विशेष तौर पर धन्यवाद किया, जिन्होंने इस नेक काम के लिए 3,50,000 का राशन भेजा।
उन्होंने कहा कि मुश्किल की घड़ी में हम सभी को अपने पंजाब वासियों के साथ खड़ा होना चाहिए और अपनी क्षमता के अनुसार ज़रूरतमंदों की मदद करनी चाहिए। इस दौरान संस्था के कई सदस्य जिनमें रणजीत सिंह आर्किटेक्ट, सुरिंदर सिंह बंटी खानपुर, दिनेश मेहता, कीरत सिंह सेहरा, बिक्रमजीत सिंह नलास, बिक्रम सिंह खानपुर, धर्मा खानपुर, इंदु डाहरा, रविंदरपाल सिंह बिंद्रा, दविंदर सिंह अमनदीप कॉलोनी, हरमिंदर सिंह, सुक्खी भद्दा और पेरेंट्स बुक डिपो के मालिक इंदरमीत सिंह मनी भी शामिल थे।