Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पेरेंट्स एसोसिएशन ने पीड़ितों के लिए 16 टन राहत सामग्री भेजी

आम आदमी पार्टी की ट्रेड विंग के जिला अध्यक्ष और ऑल स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह धमौली के नेतृत्व में, पेरेंट्स बुक डिपो के सहयोग से पठानकोट के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए 200 सूखे राशन पैकेट से...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
राजपुरा में शनिवार को पंजाब के बाढ़ पीडितों को राशन भिजवाते प्रधान गुरप्रीत धमौली व अन्य।-निस
Advertisement

आम आदमी पार्टी की ट्रेड विंग के जिला अध्यक्ष और ऑल स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह धमौली के नेतृत्व में, पेरेंट्स बुक डिपो के सहयोग से पठानकोट के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए 200 सूखे राशन पैकेट से भरा एक ट्रक रवाना किया गया।

इन पैकेटों में रोज़मर्रा के इस्तेमाल की आवश्यक सामग्री शामिल थी, जैसे आटा, चावल, 1 किलो सूखा दूध, दालें, सरसों का तेल, मसाले, साबुन और अन्य ज़रूरी सामान। इसके साथ ही, 1-1 लीटर वाली पानी की 100 पेटियां भी भेजी गईं। इस तरह कुल मिलाकर लगभग 16 टन राशन की मदद भेजी गई है। यह राहत सामग्री ऑल स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन के सलामपुर रोड स्थित वृद्धाश्रम कार्यालय से रवाना की गई।

Advertisement

इस मौके पर गुरप्रीत सिंह धमौली ने पेरेंट्स बुक डिपो के मालिक इंदरमीत सिंह मनी का विशेष तौर पर धन्यवाद किया, जिन्होंने इस नेक काम के लिए 3,50,000 का राशन भेजा।

उन्होंने कहा कि मुश्किल की घड़ी में हम सभी को अपने पंजाब वासियों के साथ खड़ा होना चाहिए और अपनी क्षमता के अनुसार ज़रूरतमंदों की मदद करनी चाहिए। इस दौरान संस्था के कई सदस्य जिनमें रणजीत सिंह आर्किटेक्ट, सुरिंदर सिंह बंटी खानपुर, दिनेश मेहता, कीरत सिंह सेहरा, बिक्रमजीत सिंह नलास, बिक्रम सिंह खानपुर, धर्मा खानपुर, इंदु डाहरा, रविंदरपाल सिंह बिंद्रा, दविंदर सिंह अमनदीप कॉलोनी, हरमिंदर सिंह, सुक्खी भद्दा और पेरेंट्स बुक डिपो के मालिक इंदरमीत सिंह मनी भी शामिल थे।

Advertisement
×