संस्था ने बच्चों संग ली भ्रष्टाचार मुक्त भारत की शपथ
कार्यक्रम में स्कूल के प्रमुख राजेश कुमार, शिक्षिकाएं कुलदीप कौर, रोजी और सुनीता ने सक्रिय योगदान दिया। फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने स्कूल के विशेष बच्चों के साथ समय बिताया, उन्हें फल और आवश्यक सामग्री वितरित की तथा समाज में ईमानदारी और संवेदनशीलता के मूल्यों को मजबूत करने का संदेश दिया।
संस्था ने यह सुझाव भी रखा कि जो बच्चे शारीरिक रूप से अक्षम हैं, लेकिन कंप्यूटर संचालन में सक्षम हैं, उन्हें सरकारी और निजी संस्थानों में रोजगार के अवसर दिए जाएं ताकि वे आत्मनिर्भर बनकर समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें।
राज्य निदेशक इंजीनियर नवनीत कुमार और जिला निदेशक सोहन सिंह सोढ़ी ने कहा कि यह प्रस्ताव जिला उपायुक्त फरीदपुर को सौंपा जाएगा। उन्होंने भरोसा जताया कि प्रशासन ऐसे विशेष बच्चों के कौशल को पहचानकर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में ठोस कदम उठाएगा।
