मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बार एसोसिएशन, पठानकोट की नवनिर्वाचित टीम ने संभाला कार्यभार

पठानकोट, 3 मार्च (निस) जिला पठानकोट बार एसोसिएशन की जनरल हॉउस की एक मीटिंग रिटर्निंग अफसर अधिवक्ता मतिंदर महाजन द्वारा बुलाई गई जिसमें अपना कार्यकाल पूरा कर चुकी टीम ने उपस्थित मेंबरों की उपस्थिति में औपचारिक रूप से नव निर्वाचित...
नव निर्वाचित सचिव केतन महाजन।
Advertisement

पठानकोट, 3 मार्च (निस)

जिला पठानकोट बार एसोसिएशन की जनरल हॉउस की एक मीटिंग रिटर्निंग अफसर अधिवक्ता मतिंदर महाजन द्वारा बुलाई गई जिसमें अपना कार्यकाल पूरा कर चुकी टीम ने उपस्थित मेंबरों की उपस्थिति में औपचारिक रूप से नव निर्वाचित टीम को कार्यभार सौंप दिया। जानकारी देते हुए नव निर्वाचित टीम के सचिव केतन महाजन ने बताया की आज से उनकी टीम ने विधिवत कार्यभार संभाल लिया है। जब नव नियुक्त प्रधान मृणाल मेहता से बात की गई तो उन्होंने बताया की उनकी

Advertisement

एवं उनकी टीम की प्राथमिकता एडवोकेट्स के वेलफेयर की रहेगी। इसमें नए एडवोकेट्स के लिए चैंबर उपलब्ध करवाना भी शामिल है। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित थे।

Advertisement
Show comments